पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के शांति निकेतन में स्थित विश्व भारती यूनिर्वसिटी में सोमवार को उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में हालात खराब हैं और उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है।
पश्चिम बंगाल: विश्व भारती यूनिवर्सिटी में जबरदस्त तोड़फोड़, उपद्रवियों का हंगामा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 17 Aug, 2020
पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में स्थित विश्व भारती यूनिर्वसिटी में सोमवार को उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में उपद्रवी कैंपस के अंदर घुसे और कुर्सियों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने कैंपस में लगे पंखों को भी नुक़सान पहुंचाया।