पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के शांति निकेतन में स्थित विश्व भारती यूनिर्वसिटी में सोमवार को उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में हालात खराब हैं और उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है।