रामनवमी को हुई हिंसा के बाद से पश्चिम बंगाल में माहौल तनावपूर्ण है, हर रोज हिंसा की खबरें आ रही हैं। इसी सिलसिले में ताजा हिंसा हुई हुगली जिले रिशरा में, यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव की घटना सामने आई है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां से गुजरने वाली हावड़ा-बंदेल लाइन की ट्रेनों पर पथराव किया। पथराव के बाद से रेलवे अधिकारियों सुरक्षा कारणों से कुछ समय तक रेलवे सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
हुगली में भड़की हिंसा, ममता ने केंद्रीय बलों पर लगाया दंगे भड़काने का आरोप
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी। सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू कर दी है।
