रामनवमी को हुई हिंसा के बाद से पश्चिम बंगाल में माहौल तनावपूर्ण है, हर रोज
हिंसा की खबरें आ रही हैं। इसी सिलसिले में ताजा हिंसा हुई हुगली जिले रिशरा में, यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर
पथराव की घटना सामने आई है। मिल रही जानकारी के अनुसार यहां से गुजरने वाली
हावड़ा-बंदेल लाइन की ट्रेनों पर पथराव किया। पथराव के बाद से रेलवे अधिकारियों
सुरक्षा कारणों से कुछ समय तक रेलवे सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
घटना के बाद से हावड़ा-बंदेल रेलवे लाइन पर मंगलवार को स्थिति सामान्य होने तक
करीब तीन घंटे के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा, 'रिशरा (श्रीरामपुर साइड) के लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 4
(एसपीएल) के पास पथराव की घटना के मद्देनजर हावड़ा-बंदेल मेनलाइन के सेक्शन पर अप
और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही 3.4.2023 को 22:06 बजे से निलंबित कर
दी गई थी। हालांकि, स्थिति बेहतर होने पर
मध्यरात्रि के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं है।
मित्रा ने कहा, ''हालात में सुधार होने
पर इस लाइन पर ट्रेन सेवाएं रात तो एक बजकर सात मिनट पर बहाल की जा सकीं। इसकी वजह
कुछ लोकल ट्रेनें और लंबी दूरी की ट्रेनें लंबे समय तक रास्ते में देरी से चलीं। इससे
पहले सोमवार शाम को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पथराव की घटना सामने आई थी, जिसके बाद रेलवे को रिशरा रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली सभी लोकल और मेल
एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा था।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या हिंसा
को रोकने के लिए इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को हुगली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शोभा यात्रा के
दौरान भी झड़प हुई थी। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने निषेधाज्ञा जारी की हुई
है, जिले भर में इंटरनेट
सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।
पिछले हफ्ते गुरुवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हावड़ा में दो समूहों के
बीच झड़प हुई थी, जिसके के बाद कई वाहनों में आग लगा दी थी। जुलूस के दौरान
दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के
हवाले कर दिया था।
रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने
शुक्रवार को मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी। सीआईडी के
पुलिस महानिरीक्षक सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू कर दी
है।
बंगाल में हो रही हिंसा पर टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर हिंसा के आरोप लगा रही
हैं। अब इस मसले पर राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा ने कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के
नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बल दंगे
भड़काने के लिए राज्य में आए हैं।
ममता बनर्जी सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर के दौरे पर थीं। यहां
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'केंद्रीय बल आए, एक पांच सितारा होटल
में रुके, दंगे भड़काए। इसके बाद उन्होंने भाजपा के लोगों के साथ बैठक की और लौट गए’। उनके आने पर सबसे पहले उनसे पूछा
जाए कि 100 दिनों के रोजगार (मनरेगा) का पैसा कहां है? पहले यह बताइए, फिर दंगा भड़काने के
लिए बंगाल आइए।
बनर्जी ने लोगों से आगामी पंचायत चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा
को वोट नहीं देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''मैं आपके (लोगों) लिए
सब कुछ करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत और 2024 के चुनावों में दंगा कराने वाली
पार्टी भाजपा का समर्थन न करें।
रामनवमी की हिंसा के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है, राज्य सरकार एहतियातन
तौर हर कदम उठा रही है। गुरुवार को होने वाली हमुमान जयंति को मद्देनजर रखते हुए राज्य
सरकार ने हाइअलर्ट जारी किया हुआ है।
अपनी राय बतायें