नारद घूस कांड मामले में गिरफ़्तार टीएमसी के चारों नेताओं को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया गया। इन नेताओं में नगर विकास मंत्री फ़िरहाद हाकिम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्र और विधायक शोभन चट्टोपाध्याय का नाम शामिल है। सीबीआई ने इन चारों को सोमवार सुबह गिरफ़्तार किया था। इन नेताओं को गिरफ़्तार कर कोलकाता स्थित बैंकशाल कोर्ट में पेश किया था।