नारद घूस कांड मामले में गिरफ़्तार टीएमसी के चारों नेताओं को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया गया। इन नेताओं में नगर विकास मंत्री फ़िरहाद हाकिम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्र और विधायक शोभन चट्टोपाध्याय का नाम शामिल है। सीबीआई ने इन चारों को सोमवार सुबह गिरफ़्तार किया था। इन नेताओं को गिरफ़्तार कर कोलकाता स्थित बैंकशाल कोर्ट में पेश किया था।
नारद केस: जेल भेजे गए टीएमसी के चारों नेता
- पश्चिम बंगाल
- |
- 18 May, 2021
नारद घूस कांड मामले में गिरफ़्तार टीएमसी के चारों नेताओं को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया गया।

सीबीआई की विशेष अदालत ने टीएमसी के चारों नेताओं को ज़मानत दे दी थी लेकिन चुनौती दिए जाने पर कोलकाता हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर बुधवार तक स्टे लगा दिया। इससे पहले सोमवार को इन नेताओं की गिरफ़्तारी को लेकर दिन भर कोलकाता और पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल गर्म रहा।