पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट दिए जाने के बाद सवालों का सामना कर रहे राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है।
विवाद के बाद स्वपन दासगुप्ता का राज्यसभा से इस्तीफ़ा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 16 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट दिए जाने के बाद सवालों का सामना कर रहे राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है।

बीजेपी ने दासगुप्ता को हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दासगुप्ता के नामांकन को लेकर सवाल उठाया था। मोइत्रा ने इस मामले में संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों का हवाला दिया था।