बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल में अपने विधायक दल का नेता चुना है। सोमवार को पार्टी के विधायकों की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है। स्वाभाविक रूप से अधिकारी अब बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 216 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 75 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।