पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी दलों के बड़े नेताओं, सेलेब्रिटीज को शामिल करने के बाद बीजेपी अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के पीछे पड़ी हुई है। बीजेपी चाहती है किसी भी क़ीमत पर गांगुली बीजेपी में शामिल हो जाएं लेकिन दादा के नाम से पहचाने जाने वाले सौरव इसके लिए तैयार नहीं दिखते। लेकिन बीजेपी यह तो चाहती ही है कि दादा कम से कम उसकी चुनावी रैलियों में मंच पर दिखें।
बंगाल: गांगुली राजनीति में आने को तैयार नहीं, बीजेपी नाउम्मीद नहीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 5 Mar, 2021
भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली की निश्चित रूप से देश भर में लोकप्रियता है और बंगाल से आने के कारण तो अपने राज्य में है ही और बीजेपी इसका सियासी फ़ायदा उठाना चाहती है।

भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली की निश्चित रूप से देश भर में लोकप्रियता है और बंगाल से आने के कारण तो अपने राज्य में है ही और बीजेपी इसका सियासी फ़ायदा उठाना चाहती है।