पश्चिम बंगाल सरकार ने ग्रीन ज़ोन वाले इलाक़ों में छोटी दुकानों, फ़ैक्ट्रियों और निर्माण गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार से साफ दिशा-निर्देश चाहते हैं। मैं हर व्यक्ति से अपील करती हूं कि वे घरों के अंदर ही रहें।’