पश्चिम बंगाल सरकार ने ग्रीन ज़ोन वाले इलाक़ों में छोटी दुकानों, फ़ैक्ट्रियों और निर्माण गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार से साफ दिशा-निर्देश चाहते हैं। मैं हर व्यक्ति से अपील करती हूं कि वे घरों के अंदर ही रहें।’
बंगाल: ग्रीन ज़ोन वाले इलाक़ों में छोटी दुकानों, फ़ैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति
- पश्चिम बंगाल
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 29 Apr, 2020
पश्चिम बंगाल सरकार ने ग्रीन ज़ोन वाले इलाक़ों में छोटी दुकानों, फ़ैक्ट्रियों और निर्माण गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोई नहीं कह सकता कि यह संकट कब ख़त्म होगा। कई देशों ने लॉकडाउन को मई के अंत या जून के पहले हफ़्ते तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हमारे विशेषज्ञ और डॉक्टर्स का मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने से संबंधित प्रतिबंधों को मई के अंत तक जारी रखा जाना चाहिए।’
- Covid-19
- Coronavirus Lockdown
- fight against coronavirus outbreak