कूचबिहार के शीतलकुची में हुई फ़ायरिंग को लेकर पश्चिम बंगाल में माहौल गर्म है और बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नरसंहार कहा है तो बीजेपी ने कहा है कि ममता ने लोगों को सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ भड़काया, इस वजह से यह घटना हुई।
शीतलकुची में फ़ायरिंग: कैसे हुआ बवाल, घायल बच्चे से जानिए
- पश्चिम बंगाल
- |
- 12 Apr, 2021
कूचबिहार के शीतलकुची में हुई फ़ायरिंग को लेकर पश्चिम बंगाल में माहौल गर्म है और बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग जारी है।

इस फ़ायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी और एक बच्चा भी घायल हो गया था। इस बच्चे का नाम मिनाल हक़ है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिनाल कक्षा 8 का छात्र है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) ने मिनाल और उसके परिवार से बात की है। टीओआई के मुताबिक़, मिनाल ने कहा, “शनिवार सुबह 9.30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। यह जगह मतदान केंद्र से 800 मीटर दूर है। तभी केंद्रीय बलों की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) वहां पहुंची।”