ऐसे समय जब पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले चरण के बाद कोरोना संक्रमण में 40 गुणे का इज़ाफ़ा हुआ है और राजधानी कोलकाता में हो रही जाँच में हर दूसरे आदमी के पॉजिटिव होने की ख़बरें आ रही है, पश्चिम बंगाल सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई तरह के प्रतिबंधों का एलान किया है। यह लॉकडाउन न सही, आंशिक लॉकडाउन तो कहा ही जा सकता है।
कोरोना की वजह से बंगाल में आंशिक लॉकडाउन
- पश्चिम बंगाल
- |
- 30 May, 2021
ऐसे समय जब पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले चरण के बाद कोरोना संक्रमण में 40 गुणे का इज़ाफ़ा हुआ है पश्चिम बंगाल सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई तरह के प्रतिबंधों का एलान किया है।

ममता बनर्जी सरकार ने जो एलान किए हैं, उसके अनुसार, मॉल, शॉपिंग कॉमप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, स्वीमिंग पूल वगैरह पूरी तरह बंद रहेंगे। बाज़ारों को सुबह सात बजे से 10 बजे तक और दोपहर बाद तीन बजे से पाँच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।