पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। ईडी ने उन्हें समन किया था कि वे एक सितंबर को जांच एजेंसी के नई दिल्ली स्थित दफ़्तर में पेश हों। ईडी ने अभिषेक बनर्जी से छह सितंबर को जबकि उनके वकील संजय बासु से तीन सितंबर को पेश होने के लिए कहा है।
ईडी के सामने पेश नहीं हुईं रूजिरा बनर्जी, कोरोना का दिया हवाला
- पश्चिम बंगाल
- |
- 1 Sep, 2021
ईडी की ओर से टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी को समन भेजा गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे लेकर बीजेपी पर भड़क गई थीं।

ईडी ने सभी को कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा था। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने रूजिरा से पूछताछ की थी। उनकी बहन और परिवार से भी पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने पूछा था कि कोयला घोटाले के आरोपी अनूप मांझी ने रूजिरा को पैसे क्यों दिए।
रूजिरा ने ईडी को भेजे जवाब में कहा है कि कोरोना के दौरान उनके लिए यह सुरक्षित नहीं होगा कि वह अपने दो बच्चों के साथ अकेले दिल्ली आएं। रूजिरा ने ईडी से अनुरोध किया है कि वह उनसे उनके कोलकाता स्थित आवास पर ही पूछताछ कर ले।