पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। ईडी ने उन्हें समन किया था कि वे एक सितंबर को जांच एजेंसी के नई दिल्ली स्थित दफ़्तर में पेश हों। ईडी ने अभिषेक बनर्जी से छह सितंबर को जबकि उनके वकील संजय बासु से तीन सितंबर को पेश होने के लिए कहा है।