केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर पर एक बेहद विवादास्पद बयान दिया है, जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है। वे ख़ास तौर पर पश्चिम बंगाल में लोगों के निशाने पर हैं, जहां टैगोर बंगाली अस्मिता के प्रतीक हैं।
केंद्रीय मंत्री ने की टैगोर के रंग पर टिप्पणी, विवादों के घेरे में
- पश्चिम बंगाल
- |
- 19 Aug, 2021
रवींद्रनाथ टैगोर की त्वचा के रंग पर केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार की टिप्पणी पर बावेला मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल में इस पर लोग काफी गुस्से में हैं।

सुभाष सरकार का मानना है कि रवींद्रनाथ का रंग काला था, जिस वजह से बचपन में परिवार के लोग उन्हें गोद लेने से कतराते थे।