क्या पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली की टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाएं तेज हैं कि रूपा गांगुली बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आ सकती हैं। ऐसी खबरें हैं कि रूपा गांगुली राज्य में बीजेपी के नेतृत्व से नाराज हैं।
क्या टीएमसी में शामिल हो सकती हैं बीजेपी सांसद रूपा गांगुली?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 6 Jul, 2022
बंगाल में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही राज्य के बीजेपी नेताओं के बीच खटपट चल रही है और केंद्रीय नेतृत्व भी इस पर लगाम नहीं लगा सका है।

बता दें कि बंगाल बीजेपी में भगदड़ मची हुई है और पार्टी के कई बड़े नेता टीएमसी का दामन थाम चुके हैं। इन नेताओं में सांसद अर्जुन सिंह, बाबुल सुप्रियो, राजीव बनर्जी, सब्यसाची दत्ता, जयप्रकाश मजूमदार, मुकुल रॉय, तन्मय घोष जैसे कई बड़े नेता शामिल हैं।
हालांकि रूपा गांगुली और कुणाल घोष ने कहा है कि उनकी यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी और इसके किसी भी तरह के राजनीतिक अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। दोनों नेता एक कार्यक्रम में मिले थे।