कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंची। यहां पहुंचे राहुल गांधी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के हर नागरिक से कहना चाहता हूं कि आप लोग देश को रास्ता दिखाते हैं, आप बुद्धिजीवी लोग हैं।
रवींद्र नाथ टैगोर जी, सुभाष चंद्र बोस जी और अमर्त्य सेन जी जैसी शख्सियत बंगाल से आती हैं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप 'नफरत की विचारधारा' के खिलाफ खड़े हों।