पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बार फिर मुस्लिम समुदाय के लोग शनिवार को सड़क पर उतर आए। यहां उनकी पुलिस के साथ जोरदार झड़प हुई है। इन लोगों की मांग है कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
नूपुर विवाद: हावड़ा में फिर सड़क पर उतरे लोग, पुलिस के साथ झड़प
- पश्चिम बंगाल
- |
- 11 Jun, 2022
कई राज्यों में हो रहे जोरदार प्रदर्शन के बाद सवाल यही है कि आखिर यह विवाद कैसे थमेगा?

बता दें कि हावड़ा में शुक्रवार को भी जबरदस्त हिंसा हुई थी। यहां प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के एक दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की कर रही है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शनिवार को सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रशासन ने हालात को देखते हुए 15 जून तक सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसके साथ ही हावड़ा जिले में इंटरनेट सेवाओं को 13 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।