ऐसे समय जब भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में अपनी पूरी ताक़त झोंक चुकी है और तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ कर उसका दामन थाम लिया है, चुनाव गुरु प्रशांत किशोर ने चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दहाई का आँकड़ा छूने के लिए संघर्ष करना होगा।
प्रशांत किशोर : पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 10 सीटें भी नहीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- 22 Dec, 2020
प्रशांत किशोर ने चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दहाई का आँकड़ा छूने के लिए संघर्ष करना होगा।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'बीजेपी को समर्थन करने वाला मीडिया बातों को जितना भी बढ़ा-चढ़ा कर पेश करे, सच यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई का आँकड़ा पाने के लिए भी जूझना होगा।"