पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले अहम विधानसभा चुनावों से पहले मौतों की राजनीति लगातार तेज़ होती जा रही है। बीते लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को ज़बरदस्त झटका दिया था। अब पार्टी की निगाहें अगले साल चुनाव जीत कर सत्ता पर काबिज होना है।