पश्चिम बंगाल चुनाव में विपक्षी दलों से सांप्रदायिक होने के आरोपों का सामना कर रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट यानी आईएसएफ़ ने अपने उम्मीदवारों की सूची से चौंका दिया है। अब्बास सिद्दीक़ी के नेतृत्व वाले आईएसएफ़ ने अलग-अलग क्षेत्रों और जातियों से ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें उच्च जाति के हिंदू, दलित और आदिवासी भी शामिल हैं।
बंगाल: सांप्रदायिकता के आरोप झेल रहे आईएसएफ़ ने ऐसे चौंकाया!
- पश्चिम बंगाल
- |
- 17 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव में विपक्षी दलों से सांप्रदायिक होने के आरोपों का सामना कर रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट यानी आईएसएफ़ ने अपने उम्मीदवारों की सूची से चौंका दिया है।

अब्बास सिद्दीक़ी की आलोचना यह कहकर भी की जाती रही है कि धार्मिक गुरु का राजनीति में क्या काम है। इसी कारण यह संदेश जा रहा था कि वह अधिकतर मुसलिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं।