ममता बनर्जी मंत्रिमंडल और तृणमूल कांग्रेस से हटाए जाने के एक दिन बाद पार्थ चटर्जी ने आज अपनी सफाई में कहा है कि उन्हें एक साज़िश में फँसाया जा रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी और कैबिनेट से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है, 'वक़्त ही बताएगा।' पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग यानी एसएससी भर्ती के कथित घोटाले में छह दिन पहले पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है।
मुझे साज़िश में फँसाया गया है: पार्थ चटर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Jul, 2022
ममता बनर्जी सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के ख़िलाफ़ क्या साज़िश रची गई? जानिए ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने क्या कहा है।

ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत क़रीब हफ़्ते भर पहले बंगाल के दो मंत्रियों- पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के आवासों पर छापा मारा था। 23 घंटे की पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पार्थ चटर्जी की क़रीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।