प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर कर दिया है। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का यह 150वां वर्ष है और इसी उपलक्ष्य में नेताजी इंडोर स्टेडियम में मनाए जाने वाले कार्यक्रम में मोदी ने नाम बदलने की घोषणा की। ट्रस्ट का नाम क्यों बदला गया है, यह तो साफ़ नहीं किया गया है लेकिन प्रधानमंत्री के संबोधन से इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कार्यक्रम के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार से इस्तीफ़ा देने के बाद डॉ. मुखर्जी के विचारों पर उस तरह से अमल नहीं किया गया जिस तरह से किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी और बाबासाहेब आम्बेडकर ने स्वतंत्रता के बाद के भारत की परिकल्पना रखी थी। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश में औद्योगिकरण की नींव रखी थी।
मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदल श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर रखा
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 12 Jan, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कर दिया है। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का यह 150वां वर्ष है। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नाम बदलने की घोषणा की।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी इस कार्यक्रम में शामिल होना तय था, लेकिन वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुँचीं। जबकि एक दिन पहले ही वह प्रधानमंत्री से कोलकाता में मिली थीं। ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पार्टी बीजेपी के ख़िलाफ़ हमलावर रही हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी राजनीतिक ज़मीन तैयार करने की कोशिश में है और इस कारण ममता की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक होती रही है।