चुनाव आयोग की आंखें अब शायद थोड़ा खुली हैं, भले ही वो मसला बीजेपी की शिकायत का हो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ हो। ममता बनर्जी के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील के बयान पर आयोग ने उनसे जवाब देने को कहा है। यह अलग बात है कि इस चुनाव के दौरान दर्जनों ऐसे मौके आए होंगे जब राजनीतिक दलों और नेताओं ने धर्म के इस्तेमाल की सीमाएं लांघीं होगीं।
बंगाल चुनाव में किसका खेल बिगाड़ेंगे मुसलिम मतदाता?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 9 Apr, 2021

अगले पांच चरणों में सिर्फ चौथे चरण को छोड़कर बाकी सभी में मुसलमानों की भूमिका अहम होगी और यहां यदि 50 फीसद से ज़्यादा मुसलिम वोट और 25 से 30 फीसद हिंदू वोट ममता को नहीं मिला तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
आंकड़ों और आम धारणा को देखें तो पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ चुनावों में मुसलिम वोटरों ने ममता बनर्जी का ही साथ दिया है तो फिर ममता को यह अपील करने की ज़रूरत क्यों पड़ी?