सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुकीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहाँ को एक बार फिर कट्टरपंथियों के फ़तवे का सामना करना पड़ा है। नुसरत जहां को कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में अपने पति निखिल जैन के साथ गई थीं। नुसरत ने दुर्गा पूजा पंडाल में धार्मिक रिवाजों में हिस्सा लिया और डांस भी किया। लेकिन यह मुसलिम उलमाओं को रास नहीं आया और उन्होंने नुसरत के ख़िलाफ़ फ़तवा दे दिया।
फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आई नुसरत जहां, दुर्गा पूजा में की थी शिरकत
- पश्चिम बंगाल
- |
- 24 Oct, 2020
दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक पहचान है, यह वहां धर्म कम और संस्कृति का हिस्सा अधिक है। लेकिन जब तृणमूल कांग्रेस की मुसलिम सांसद नुसरत जहां ने पूजा पंडाल में 'धुनुची डान्स' किया तो बवाल मच गया। यह पिछली पूजा की बात है। नुसरत ने इस बार एक विज्ञापन के लिए अपना मेकअप दुर्गा के रूप में कराया तो फिर विरोध हुआ। अब पश्चिम बंगाल भी बदल रहा है।
