पश्चिम बंगाल में बीजेपी को शुक्रवार को जबरदस्त झटका तब लगा जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय टीएमसी में शामिल हो गए। राय ममता के पुराने सहयोगी हैं और बीते कुछ दिनों से उनके वापस टीएमसी में लौटने को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं। पश्चिम बंगाल के सियासी माहौल को देखकर लगता है कि राज्य की राजनीति में बेहद ख़राब दिन आने वाले हैं। मुकुल के साथ उनके बेटे शुभ्रांशु राय भी बीजेपी में शामिल हो गए।