पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि 3 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। टीएमसी ने 50 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है और मुसलिम समुदाय के 42 लोगों को भी टिकट दिया गया है।
बंगाल चुनाव: टीएमसी की लिस्ट जारी, नंदीग्राम से लड़ेंगी ममता बनर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 5 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने 291 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि 3 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं।

ममता बनर्जी ने कोलकाता में पार्टी कार्यालय में लिस्ट को जारी किया। इस मौक़े पर उन्होंने उनकी सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कामों को भी गिनाया।