पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गयी हैं। ममता के पांव में चोट लगी है। ममता ने कहा है कि उन पर साज़िश के तहत हमला किया गया है। ममता बनर्जी ने बुधवार को ही नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया है और शाम के वक्त कई लोगों से मिलने के बाद और मंदिर दर्शन के बाद जब वह अपनी गाड़ी में बैठ रही थीं, तभी बुरूलिया बाज़ार में यह घटना हुई।
ममता ने लगाया हमले का आरोप, धनखड़ मिलने अस्पताल पहुंचे
- पश्चिम बंगाल
- |
- 10 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गयी हैं। ममता के पांव में चोट लगी है। ममता ने कहा है कि उन पर साज़िश के तहत हमला किया गया है।

ममता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया गया है और यहां एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ममता का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। टीएमसी ने कहा है कि वह चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत करेगी। इस वजह से ममता के बाक़ी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।
ममता ने कहा है कि उनके बाएं पैर पर किसी ने गाड़ी चढ़ा दी और इससे उनके पैर में सूजन आ गई है। ममता बनर्जी ने कहा है कि घटना के दौरान उनके आसपास स्थानीय पुलिस का कोई अफ़सर या कर्मचारी नहीं था, वहां बहुत भीड़ थी और चार-पांच लोगों ने इस घटना को साज़िशन अंजाम दिया है।