loader

केंद्र ने ममता को बताया घमंडी, बेपरवाह, राज्यपाल ने दी चेतावनी

केंद्र सरकार ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधे घंटे तक इंतजार करवाया, उसके बाद भी उनके साथ बैठक में शामिल नहीं हुईं। 

दूसरी ओर, राज्य सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने मोदी से मुलाक़ात की, उन्हें तूफान 'यास' से हुए नुक़सान की जानकारी दी, उनके साथ 15 मिनट रहीं और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वे राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए पहले से तय एक बैठक में चली गईं।

राज्य सरकार का यह भी कहना है कि केंद्र को पहले ही यह जानकारी दे दी गई थी कि राहत समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी।

केंद्र का आरोप

'एनडीटीवी' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तूफान और प्राकृतिक आपदा काल में भी मुख्यमंत्री का रवैया 'बेहद निंदनीय' था। 
ख़ास ख़बरें
केंद्र का कहना है कि 'प्रधानमंत्री तूफान राहत व बचाव कार्य की समीक्षा करना चाहते थे, पर राज्य सरकार की ओर से कोई उस बैठक में शामिल नहीं हुआ। मुख्यमंत्री और राज्य के मुख्य सचिव उस समय उसी भवन में थे जिसमें बैठक हो रही थी, लेकिन वहां जाना उन्होंने उचित नहीं समझा।'

राज्यपाल की भूमिका

इसके अलावा राज्यपाल जगदीद धनकड़ ने बैठक की एक तसवीर ट्वीट की है। इस तसवीर में प्रधानमंत्री बीच की कुर्सी पर बैठे हैं, एक तरफ राज्यपाल धनकड़, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व दूसरे लोग हैं। पर सामने की पंक्ति खाली है और उन कुर्सियों पर कोई नहीं है। 
धनकड़ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस बैठक का बॉयकॉट किया। इस तरह का बॉयकॉट संविधान और संघवाद के ख़िलाफ़ है। उन्होंने लगभग धमकी के अंदाज में कहा कि इस तरह का बॉयकॉट 'न तो जनहित में है और न ही राज्य की जनता की भलाई इससे होगी।' 

क्या कहना है राज्य सरकार का?

लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि उसने पहले ही केंद्र सरकार को यह सूचित कर दिया था कि राहत कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक तय है और इसलिए प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहेंगी। 

राज्य सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से कलाईकुंडा स्थित वायुसेना के बेस पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा,

आप चाहते थे कि मैं आपसे मिलूं, इसलिए मैं यहाँ आई हूँ। मैं और मुख्य सचिव आपको एक रिपोर्ट सौंपना चाहते हैं। हमें दीघा में एक बैठक में भाग लेने जाना है, इसलिए हम आपकी इजाज़त चाहते हैं।


ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी ने ट्वीट  किया, 'हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद, मैं कलाईकुंडा में माननीय प्रधानमंत्री से मिली और उन्हें पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति से अवगत कराया। उन्हें चक्रवात से हुए नुकसान के अवलोकन के लिए आपदा रिपोर्ट सौंपी गई है। मैं अब दीघा में राहत और बहाली कार्य की समीक्षा करने के लिए निकल रही हूँ।'
दिलचस्प बात यह है कि राज्यपाल जगदीप धनकड़ भले इस मुद्दे पर हायतौबा मचाए हुए हैं, इसे संघवाद से जोड़ कर देख रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यह राज्य की जनता के हित में नहीं है, पर खुद प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में इन बातों का जिक्र नहीं किया है। 

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से लगभग 15 हज़ार करोड़ रुपए के नुक़सान का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा है कि तीन लाख घर और 134 तटबंध नष्ट हो गए हैं।

राज्य सरकार ने पहले ही एक हज़ार करोड़ रुपए के बचाव पैकेज की घोषणा कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उनके राहत प्रयासों में घर-घर जाने का आदेश दिया है।

क्या केंद्र ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया?

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि ममता बनर्जी इसलिए नाराज़ हैं कि राहत समीक्षा बैठक में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी बुलाया गया था। शुभेंदु ममता के निकट के सहयोगी थे, उनकी सरकार में मंत्री थे। पर उन्होंने उनका साथ छोड़ा, बीजेपी में शामिल हुए और नंदीग्राम से ममता बनर्जी को हरा भी दिया। 

क्या प्रधानमंत्री के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में विपक्ष के नेता को बुलाया जाता है? क्या इसके पहले 'अंफान' समीक्षा बैठक में विपक्ष के नेता को बुलाया गया था? क्या आज ही ओडिशा में विपक्ष के नेता को बुलाया गया था?

समझा जाता है कि बीजेपी जानबूझ कर ममता बनर्जी को लगातार परेशान रखना चाहती है ताकि केंद्र-राज्य के बीच टकराव लगातार चलता रहे। बीजेपी की रणनीति यह है कि वह ममता बनर्जी को राज्य में ही उलझाए रखे ताकि वे केंद्र की राजनीति के बारे में सोच ही न सके। 

पर्यवेक्षकों का कहना है कि केंद्र सरकार राज्य से सहयोग का दिखावा कर दवाब की राजनीति कर रही है, पर हर मुमकिन मौके पर उसे घेर कर बदनाम करना चाहती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें