पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से दो-दो हाथ कर सियासी अखाड़े में उसे पस्त कर चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। ममता ने कहा है कि जब मोदी निर्देश देते हैं तो चुनाव आयोग काम करता है। ममता ने यह बात राज्य में उपचुनाव कराए जाने के मद्देनज़र कही है।
उपचुनाव: ममता ने कहा- मोदी निर्देश देंगे तो चुनाव आयोग काम करेगा
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 7 Aug, 2021
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से दो-दो हाथ कर सियासी अखाड़े में उसे पस्त कर चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

ममता की अगुवाई वाली टीएमसी ने बंगाल चुनाव में बीजेपी को हरा दिया था लेकिन ममता ख़ुद नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई थीं। उन्हें उनके पुराने सियासी साथी शुभेंदु अधिकारी ने हराया था। लेकिन फिर भी टीएमसी के विधायक दल ने ममता को ही नेता चुना था और ममता ने 5 मई, 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।