पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी नीत सरकार को मिलावटी करार दिया है और कहा है कि वह भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है। उन्होंने बीजेपी पर नोटबंदी जैसे फ़ैसलों लेने, विपक्ष को चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने और देश की अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन करने का आरोप लगाया।