पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हैदराबाद के सांसद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) की पार्टी से कोई ख़तरा है। क्या ममता को लगता है कि एआईएमआईएम उनके मुसलिम वोटों में सेंधमारी कर सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ममता बनर्जी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है।