गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
जीत
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से पहले हिंसा की आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राज्य में 'दंगे भड़काएगी'। ममता बनर्जी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं। 17 अप्रैल को ही रामनवमी भी है। पिछले कुछ वर्षों में रामनवमी पर कई बार कई जगहों से हिंसा की ख़बरें आती रही हैं।
ममता बनर्जी ने ये आशंका रविवार को तब जताई जब वह पुरुलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक घटनाएं होने की आशंका को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को रामनवमी है, इस दौरान आप लोग रैली का आयोजन करें, लेकिन किसी भी तरह के दंगे में शामिल न हों।
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ममता ने कहा, 'रैलियां और बैठकें करें लेकिन दंगा मत करें। यह वे (बीजेपी) हैं जो दंगा करेंगे। 19 अप्रैल को मतदान है और वे 17 अप्रैल को दंगा करेंगे। भगवान राम आपको दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं। लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके एनआईए को राज्य में लाएँगे।'
उन्होंने कहा, 'राम नवमी बार-बार आ रही है और अगर कोई पटाखे भी फोड़ता है तो वह इस मामले की जांच के लिए एनआईए को भेजेगी। किसी को भी झांसे में नहीं आना चाहिए। सभी को समझाएं कि तृणमूल कांग्रेस शांति बनाए रखती है।' उन्होंने कहा कि एनआईए पुरुलिया के हर होटल में जाकर पूछताछ कर रही है कि कौन कहां रह रहा है।
पश्चिम बंगाल में जाँच करने गई एनआईए यानी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के अफ़सरों पर हमले के बाद अब उनपर एफ़आईआर दर्ज की गई है। उनपर महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
एनआईए ने यह साफ़ किया है कि उसके कार्य प्रामाणिक, वैध और कानूनी रूप से अनिवार्य थे, क्योंकि यह रॉ बमों के निर्माण से संबंधित जघन्य अपराध की जांच का हिस्सा था। वहाँ विस्फोट हुआ था और विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों पर हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता।
इधर आरोपी के परिजनों ने महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पूर्वी मिदनीपुर पुलिस ने शनिवार रात भूपतिनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 यानी छेड़छाड़ और 441 यानी अतिक्रमण के तहत एनआईए अधिकारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी और टीएमसी कार्यकर्ता मनाब्रतो जना के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि पुलिस को शिकायत मिली कि एनआईए अधिकारियों ने देर रात उनके घर के दरवाजे तोड़कर महिलाओं से छेड़छाड़ की।
बता दें कि पिछले साल रामनवमी पर देश में कई जगहों पर सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे भी राज्य भी दंगे की चपेट में आ गए थे। राजधानी दिल्ली में भी तनाव देखने को मिला था। रामनवमी हिंसा की जाँच को लेकर एनआईए ने कलकता हाईकोर्ट से शिकायत की थी कि सरकार जाँच में सहयोग नहीं कर रही है।
पिछले साल जब बंगाल में रामनवमी पर हिंसा हुई थी तो ममता ने इस हिंसा के लिए भाजपा और बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया था और भाजपा ने इसके लिए ममता और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें