आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेतृत्व वाला विपक्ष राज्य में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव से पहले एक अनोखा वादा लेकर आया है। टीडीपी "कम कीमत" में बेहतर क्वॉलिटी वाली शराब का वादा कर मतदाताओं को लुभा रही है। अभी तक चुनाव आयोग ने इस वादे का संज्ञान नहीं लिया है।
भाजपा के दोस्त चंद्रबाबू नायडू का वादा- जीते तो आंध्र में बढ़िया, सस्ती दारू पिलाएंगे
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा शासित गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है। शराबबंदी नरेंद्र मोदी ने उस समय लागू की थी, जब वो राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। भाजपा समर्थित बिहार में भी पूर्ण शराबबंदी है। लेकिए आंध्र में भाजपा की सहयोगी तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आई तो सस्ती और बढ़िया क्वॉलिटी की शराब पिलाएगी।
