पश्चिम बंगाल में बीजेपी एक और मामले में फँसती दिख रही है। पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नाम आने के बाद स्वपन दासगुप्ता को राज्यसभा सांसद से अयोग्य क़रार दिए जाने की मांग उठी है। इस मुद्दे को तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में उठाए जाने की संभावना है। समझा जाता है कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चोट लगने, एक पैर पर प्लास्टर चढ़ने और व्हील चेयर पर प्रचार करने से बैकफुट पर आई बीजेपी के लिए स्वपन दासगुप्ता का मामला भी मुश्किल में डालने वाला है।
बंगाल: स्वपन दासगुप्ता की उम्मीदवारी से बीजेपी को लगा झटका?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 16 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नाम आने के बाद स्वपन दासगुप्ता को राज्यसभा सांसद से अयोग्य क़रार दिए जाने की मांग उठी है। तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने इसकी माँग की है।

इस मामले में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नाम आने के बाद स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य के रूप में अयोग्य क़रार दिए जाएँगे? ऐसा इसलिए कि तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने उनको अयोग्य करार दिए जाने की माँग की है।