चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। मामला ये है कि पश्चिम बंगाल के कुछ अख़बारों में 25 फ़रवरी को एक विज्ञापन दिया गया। विज्ञापन में कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 24,00,000 महिलाओं को मोदी सरकार ने घर दिए हैं।
पश्चिम बंगाल: मोदी सरकार का घर देने का दावा निकला झूठा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिलचस्प मामला सामने आया है।

विज्ञापन में एक ओर पीएम मोदी की फ़ोटो है तो दूसरी ओर कोलकाता की रहने वाली लक्ष्मी देवी की। विज्ञापन में लक्ष्मी देवी पीएम मोदी को इस बात के लिए धन्यवाद दे रही हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है। यह विज्ञापन आम विज्ञापनों जैसा ही था इसलिए इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।