पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और ममता सरकार के बीच चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इस कलह में नया घटनाक्रम यह हुआ है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नारद घोटाला मामले में जांच एजेंसी सीबीआई को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की अनुमति दे दी है।
नारद मामला: टीएमसी नेताओं के ख़िलाफ़ चलेगा केस, राज्यपाल ने दी मंजूरी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और ममता सरकार के बीच चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है।

इन नेताओं में टीएमसी के दो नेता सोमवार को ममता मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेंगे। इन नेताओं के नाम सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम हैं। बाक़ी दो नेताओं के नाम सोवन चटर्जी और मदन मित्रा हैं। इन सभी को नारदा मामले में रिश्वत लेते दिखाया गया था।