चौथे चरण में 4.30 बजे तक 74% मतदान हुआ है। इस चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

  • बीजेपी की प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला हुआ है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। 
  • चौथे चरण में 9.30 बजे तक 15.85% मतदान हुआ है। इस चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है। 
  • पश्चिम बंगाल में चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई है। कूचबिहार के सितालकुची में टीएमसी-बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं और इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। चुनाव आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। 
  • टीएमसी ने चुनाव आयोग से बीजेपी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है। टीएमसी ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता सीतलकुची, नतालबारी, तूफानगंज और दिन्हाटा के पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी के बूथ एजेंट को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।