पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में चार लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सीआईएसएफ़ ने कहा है कि इस घटना में 5-6 शरारती तत्वों को गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई।
बंगाल: भीड़ ने जवानों, पोलिंग स्टाफ़ पर हमला किया, बचाव में चलाई गोली- CISF
- पश्चिम बंगाल
- |
- 10 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के शीतलकुची में चार लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

सीआईएसएफ़ के मुताबिक़, “सुबह 9.35 मिनट पर बूथ नंबर 126 पर तैनात सीआईएसएफ़ की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) पर 50 से 60 शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। इस दौरान यह टीम स्थानीय पुलिस के साथ इस इलाक़े के राउंड पर थी और ऐसे लोगों को हटा रही थी जो मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचने दे रहे थे। टीम का नंबर 567/C था और इसका नेतृत्व इंस्पेक्टर सुनील कुमार कर रहे थे।”
केंद्रीय बल ने कहा है कि तभी अव्यवस्था होने लगी, एक बच्चा ज़मीन पर गिर गया और भीड़ ने सीआईएसएफ़ की टीम के वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया।