पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान शीतलकुची में चार लोगों की मौत को लेकर टीएमसी ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि शीतलकुची में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने 126 नंबर के पोलिंग स्टेशन पर मतदान रद्द कर दिया है। विशेष पर्यवेक्षकों के द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के बाद आयोग ने यह फ़ैसला लिया और इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।