पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान शीतलकुची में चार लोगों की मौत को लेकर टीएमसी ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि शीतलकुची में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने 126 नंबर के पोलिंग स्टेशन पर मतदान रद्द कर दिया है। विशेष पर्यवेक्षकों के द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के बाद आयोग ने यह फ़ैसला लिया और इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
शीतलकुची की घटना के लिए अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफ़ा दें: ममता बनर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 10 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान शीतलकुची में चार लोगों की मौत पर टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ममता ने कहा, “आज जो कुछ हुआ, उसके लिए पूरी तरह अमित शाह जिम्मेदार हैं और वह ख़ुद ही इसके षड्यंत्रकर्ता भी हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं। हम उनके इस्तीफ़े की मांग करते हैं।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों द्वारा लोगों की हत्या की गई है।