मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसद दिलीप घोष के ख़िलाफ़ पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एफआईआर दर्ज की गई है। एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर भी इसी मामले में कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्हें 29 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है।