पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता से राजनेता बने तापस पाल की मौत के लिये केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की बदला लेने की राजनीति के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 61 साल के तापस पाल का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया था। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। टीएमसी के पूर्व सांसद तापस पाल चिट फ़ंड घोटाला मामले से तार जुड़े होने के कारण जांच का सामना कर रहे थे और जेल में भी रहे थे।