सीबीआई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी से क़रीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई के पहुंचने से पहले ममता बनर्जी अभिषेक के घर पहुंचीं और थोड़ी देर तक रुकीं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रूजिरा से सीबीआई की पूछताछ के कारण सियासी माहौल गर्म है।
बंगाल: सीबीआई ने रूजिरा से डेढ़ घंटे तक की पूछताछ, ममता मिलने पहुंचीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 23 Feb, 2021
सीबीआई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा नरूला बनर्जी से क़रीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की।

ममता बनर्जी ने संदेश दिया है कि चूंकि वह परिवार में बड़ी हैं, इसलिए वह परिवार के साथ पूरी मज़बूती के साथ खड़ी रहेंगी।
रूजिरा ने सोमवार को कहा था कि उन्हें इस बात का नहीं पता कि आख़िर उनसे पूछताछ क्यों की जा रही है। बताया गया है कि रूजिरा से कोयला घोटाले को लेकर पूछताछ की गई। कोयला घोटाले के आरोपी अनूप मांझी ने रूजिरा को पैसे क्यों दिए, इस बारे में रूजिरा से पूछताछ की गई। बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसी इस मामले में अपना काम कर रही है जबकि टीएमसी ने कहा है कि यह एजेंसियों के जरिये विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश है।