कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में सीबीआई ने नयी एफ़आईआर दर्ज की है। कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा मंगलवार को यह केस सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सीबीआई ने जाँच शुरू कर दी। अदालत ने प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को बुधवार सुबह 10 बजे तक सौंपने का भी निर्देश दिया है और आंदोलनकारी डॉक्टरों से काम बंद करने का आग्रह किया है।