नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सात साल से देश में सरकार चला रही है, विकास के तमाम दावे, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा उसके नेता आए दिन करते हैं। इसके बाद भी जिस राज्य में चुनाव हो, वहां के स्थानीय मुद्दों पर बात करने के बजाय बात होगी पाकिस्तान पर, श्मशान-कब्रिस्तान पर, अली बनाम बजंरग बली पर और हिंदू-मुसलमान पर। बीजेपी पर आरोप लगता है कि वह ऐसे मुद्दे चुनती है जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हो सकता हो।
बंगाल: नड्डा बोले- सीएए लागू होगा; ध्रुवीकरण चाहती है बीजेपी!
- पश्चिम बंगाल
- |
- 20 Oct, 2020
बीजेपी ने बंगाल में सीएए यानी नागरिकता संशोधन क़ानून को जल्द लागू करने की बात कही है।

नित्यानंद राय का बयान
कुछ दिन पहले एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी यहां आकर पनाह ले लेंगे, उसके बाद पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का मुद्दा लाया गया और अब एक दूसरे राज्य बंगाल में, जहां बीजेपी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है, वहां भी एक ऐसा मुद्दा छेड़ दिया गया है जिससे ध्रुवीकरण हो सकता हो। बीजेपी ने बंगाल में सीएए यानी नागरिकता संशोधन क़ानून को जल्द लागू करने की बात कही है।