जिस गोरखालैंड को अलग राज्य बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है उसको एक बार फिर से बीजेपी सांसद ने जोर शोर से उठाया है।
बीजेपी सांसद ने नड्डा को ख़त लिखकर गोरखालैंड राज्य की मांग रखी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 7 Dec, 2021
गोरखालैंड की मांग क्या फिर से जोर पकड़ेगी? बीजेपी के सांसद ने पार्टी अध्यक्ष को ख़त लिखकर कई कारण गिनाएँ हैं तो क्या नेतृत्व इस पर कुछ फ़ैसला ले सकता है?

बीजेपी विधायक जॉन बारला की बार-बार अलग राज्य की मांग के बाद अब पार्टी के ही कर्सियोंग सांसद विष्णु प्रसाद शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर गोरखालैंड को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि उत्तर बंगाल लंबे समय से विकास से वंचित है और अलग राज्य का दर्जा ही एकमात्र इसका समाधान है।