पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की सियासी कुश्ती के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। बीजेपी ने बशीरहाट में सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है और वह आज ब्लैक डे यानी काला दिन मना रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य की क़ानून व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। बंगाल में इससे पहले पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव के दौरान भी लगातार हिंसा की ख़बरें आई थीं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य में हुई हिंसा पर गहरा अफसोस जताया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजनीतिक हिंसा को लेकर जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे।
बंगाल में बवाल, बीजेपी मना रही ब्लैक डे, ममता बोलीं - हालात क़ाबू में
- पश्चिम बंगाल
- |
- 10 Jun, 2019
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की सियासी कुश्ती के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण है। बीजेपी ने बशीरहाट में सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है।
