ऐसे समय जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिशें सभी पक्ष कर रहे हैं, बीजेपी ने ममता बनर्जी का एक कथित टेप सार्वजनिक कर दिया है और उन पर लाशों की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
क्या लाशों को लेकर जुलूस निकालना चाहती थीं ममता?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 17 Apr, 2021
ऐसे समय जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिशें सभी पक्ष कर रहे हैं, बीजेपी ने ममता बनर्जी का एक कथित टेप सार्वजनिक कर दिया है और उन पर लाशों की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री तक के फोन टेप हो रहे हैं जो नियम-क़ानून का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। बीजेपी ने यह मुद्दा चुनाव आयोग के पास ले जाने का फ़ैसला भी किया है।