बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। 36 लोग घायल हुए हैं। पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुरी कस्बे के पास हुई। एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हादसा हुआ है। हादसे की असल वजह का पता अधिकारी लगा रहे हैं।