पश्चिम बंगाल की विधानसभा में सोमवार को बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हुआ है। बीजेपी के विधायकों ने इसके विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया।
प. बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
- पश्चिम बंगाल
- |
- 20 Jun, 2022
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की मुश्किलों में इजाफा हुआ है। क्या पश्चिम बंगाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी?

बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुसलिम समुदाय सड़कों पर है। कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी इनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई की है लेकिन नूपुर शर्मा को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जानती हैं कि नूपुर शर्मा गिरफ्तार नहीं होंंगी। नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस के सामने 20 जून को पेश होना था लेकिन उन्होंने 4 हफ्ते का समय मांगा है।