पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 जैसे-जैसे नज़दीक आता जा रहा है, राज्य के दलित मातुआ समुदाय को रिझाने की कोशिशें तेज़ होती जा रही हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सत्ता हासिल करने की उम्मीद पाल रही भारतीय जनता पार्टी, दोनों में इस समुदाय को अपनी ओर लाने की होड़ लगी हुई है।
बंगाल बीजेपी मातुआ समुदाय को अपनी ओर कर लेगी?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 27 Dec, 2020
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 जैसे-जैसे नज़दीक आता जा रहा है, राज्य के दलित मातुआ समुदाय को रिझाने की कोशिशें तेज़ होती जा रही हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों में इस समुदाय को अपनी ओर लाने की होड़ लगी हुई है।

इसे इससे समझा जा सकता है कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह पिछले कई बार से पश्चिम बंगाल जाने पर किसी न किसी मातुआ परिवार में जाकर खाना ज़रूर खाते हैं और उसकी तसवीर ट्वीट करना नहीं भूलते।
मोदी ने लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आम चुनाव के पहले नदिया ज़िले के ठाकुरनगर जाकर 101 वर्षीय वीणापाणि देवी का चरणस्पर्श किया था और उनसे आशर्वाद लिया था। इस साल मार्च में वीणापाणि देवी का निधन हो गया। वे उस मातुआ समुदाय की शीर्ष व्यक्ति थीं। अब इस समुदाय का नेतृत्व उनके भतीजे और बहू में बँटा हुआ है। दोनों अलग-अलग पार्टियों में हैं।