पहले लोकसभा और उसके बाद हाल में हुए विधानसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में लगे करारे झटकों के बाद पश्चिम बंगाल भाजपा में घमासान मचा है। अब इसके लिए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पार्टी के पुराने नेताओं के निशाने पर हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा से लेकर विधानसभा के उपचुनाव तक उम्मीदवारों के चयन में शुभेंदु की राय को ही सबसे ज्यादा तवज्जो दी थी। इसलिए अब हार का ठीकरा उनके सिर ही फोड़ा जा रहा है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने यह कह कर पार्टी में उथल-पुथल मचा दी है कि उसके (भाजपा के) दो सांसद 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं।