पड़ोसी मुल्क़ बांग्लादेश बीते कई दिनों से दंगों की चपेट में है। क़ुरान के अपमान की अफ़वाह फैलने के बाद मुल्क़ में कई जगहों पर हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले कट्टरपंथियों ने मंदिरों और दुर्गा पूजा के पंडालों को तोड़ दिया था। हिंदू समुदाय के कुछ लोगों की हत्या भी कर दी गई थी।