नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले के मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। लेकिन चुनाव आयोग इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है और उसने शनिवार शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मुख्य सचिव ने कहा-कार के दरवाज़े से लगी ममता को चोट, आयोग संतुष्ट नहीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- 13 Mar, 2021
नंदीग्राम में ममता बनर्जी के घायल होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।

मुख्य सचिव अलापान बंदोपाध्याय ने शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग को भेजी गई इस रिपोर्ट में कहा है कि नंदीग्राम में ममता के पैर में चोट कार के दरवाज़े के कारण लगी है। ममता बनर्जी ने कहा था कि बुधवार शाम को नंदीग्राम में उन पर कुछ लोगों ने जानबूझकर हमला कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल लाया गया था, जहां से शुक्रवार शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई।